Thursday, April 26, 2012

सबक हैं बोफोर्स के नए खुलासे- चित्रा सुब्रमण्यम

ढाई दशकों तक अपनी पहचान छिपाकर रखने वाले स्वीडन के पूर्व पुलिस प्रमुख स्टेन लिंडस्ट्रोम ने कहा है कि बोफोर्स घोटाले में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ घूस लेने के कोई सबूत नहीं है.
उन्होंने ये भी कहा कि इतालवी व्यापारी ओतावियो क्वात्रोकी के खिलाफ़ पुख्ता सबूत थे लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने क्वॉत्रोकी को बचाने की कोशिशों को नज़रअंदाज़ किया.
लिंडस्ट्रोम ने पहली बार इस बात का खुलासा किया है अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' की पत्रकार चित्रा सुब्रमण्यम को 1987 में किया था.
ताजा इंटर्व्यू भी लिंडस्ट्रोम ने चित्रा सुब्रमन्यम को दिया है. बीबीसी संवादादाता विधांशु कुमार ने चित्रा सुब्रमन्यम से बात की और पूछा नया खुलासा क्या है..

No comments:

Post a Comment